गाजीपुर में शहीदों की शहादत को सम्मान करने के लिए जिला
पंचायत ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। जनपद के सभी शहीदों के गांवों के संपर्क
मार्गों को उनके नाम पर नामकरण किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि
शहीदों की शहादत को सम्मान करने के लिए उनके पैतृक गांवों के संपर्क मार्गों का
नाम उनके नाम पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिस शहीद के गांव में संपर्क
मार्ग नही है, वहां जिला
पंचायत गाजीपुर संपर्क मार्ग बनाकर उनके नाम पर पत्थर लगवायेगी। अगर शहीद के
गांवों में संपर्क मार्ग बना है तो उसे सुंदरीकरण कराकर शहीद के नाम पर उस मार्ग
का नामकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कार्य से हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि
देंगे जिन्होने भारत मां की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है।
मुख्य समाचार
गाजीपुर जिला पंचायत का ऐतिहासिक निर्णय, 130 शहीदों के नाम पर विकास कार्यों का होगा नामकरण
-
Share: