इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (आईआरसीटीसी) ने भारत गौरव यात्रा के संचालन को लेकर कवायद तेज कर दी है. धार्मिक यात्रा कराने के लिए यह विशेष ट्रेन आईआरसीटीसी तैयार कर रहा है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा के मुताबिक यह ट्रेन रायबरेली के डिब्बा कारखाना में तैयार की जा रही है. इन ट्रेनों को पहले चरण में पयर्टकों के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है. भारत गौरव यात्रा के लिए विशेष तौर पर भारत गौरव ट्रेन के कोच को डिजाइन किया गया है. इस पयर्टक ट्रेन का पहला रैक मार्च के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसका ट्रायल अप्रैल माह में होगा. देश में पहली भारत गौरव यात्रा ट्रेन 5 अप्रैल को अमृतसर के लिए जाएगी. इस आइआरसीटीसी की ट्रेन में एक बार में एक हजार श्रद्धालु सफर कर सकेंगे. ट्रेन में 3 वेस्टर्न और एक इंडियन टॉयलेट को बनाया जा रहा है. इसके साथ ही हर तरह के मोबाइल चार्जर की सुविधा ट्रेन में उपलब्ध रहेगी. रैक की डिजाइन सिलेंडर के स्थान पर ई पैंट्रीकार में खाना बनाने की सुविधा के मुताबिक हुई है. आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव यात्रा के लिए विशेष ट्रेन बनकर लगभग तैयार है. पर्यटकों की सुविधानुसार यह ट्रेन बनाई जा रही है. रायबरेली की कोच फैक्ट्री में धार्मिक यात्रियों के मुताबिक ट्रेन डिजाइन की गई है. इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के लिए स्नान करने की सुविधा भी रहेगी.
मुख्य समाचार
आईआरसीटीसी की भारत गौरव यात्रा ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए हो रही तैयार, अप्रैल से होगी शुरू
-
Share: