• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

31 मार्च से भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन कराएगी विशेष ट्रेन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) मार्च के अंत में वातानुकूलित विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन करेगा।  यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत-नेपाल के बीच पर्यटकों को विशेष यात्रा कराएगी। भारत-नेपाल आस्था यात्रा टूरिस्ट ट्रेन दस दिवसीय पर्यटन यात्रा कराएगी। रामनगरी के अतिरिक्त वाराणसीप्रयागराज और नेपाल में पशुपतिनाथ का दर्शन भी यात्रा में शामिल है। आस्था यात्रा ट्रेन का आरंभ आगामी 31 मार्च को जलंधर से होगा। एक अप्रैल को रामनगरी में पहला पड़ाव होगा। इस पैकेज की बुकिंग पर्यटन भवनगोमती नगरलखनऊ स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय एवं आइआरसीटीसी की बेवसाइट से भी करा सकते हैं।

इन स्थानों के होंगे दर्शन अयोध्या

रामजन्मभूमि मंदिरहनुमानगढ़ीसरयूघाटनंदीग्राम।

काठमांडू- पशुपतिनाथ मंदिरदरबार स्क्वायरस्वयंभूनाथ स्तूप।

वाराणसी- तुलसी मानस मंदिरसंकटमोचन मंदिरकाशी विश्वनाथ कारिडोर और मंदिरवाराणसी घाट पर गंगा आरती।

प्रयागराज- संगमहनुमान मंदिर।

यात्रा मूल्य:

कम्फर्ट कैटेगरी के लिए सिंगल शेयर की कीमत 39,850 रुपये और डबल शेयर की कीमत 34,650 रुपये होगी। बच्चों (5-11 साल) के टिकट की कीमत 31,185 रुपये होगी। 

सुपीरियर श्रेणी के लिए- सिंगल एक शेयर की कीमत 47,820 रुपये और डबल शेयर की कीमत 41,580 रुपये होगी। बच्चों (5-11 साल) के टिकट की कीमत 37,425 रुपये होगी।