• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर इमाम उमेर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी, कहा-'जो लोग मुझसे नफरत करते हैं, पाकिस्तान चले जाएँ'

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर अपने खिलाफ जारी हुए फतवे पर सोमवार (29 जनवरी) को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें नफरत करने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने कहा कि वह मोहब्बत का पैगाम देने के लिए अयोध्या गए थे.

नफरत करने वालों को इमाम उमर अहमद इलियासी का जवाब

इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, ''राम जन्भूमि ट्रस्ट से मुझे निमंत्रण मिला... मैं दो दिन तक इस पर बहुत विचार करता रहा कि मुझे क्या करना चाहिए, चूंकि मेरे लिए मेरी जिंदगी का ये सबसे बड़ा फैसला था. मैंने फिर फैसला ये लिया कि मुझे जाना है आपसी सौहार्द के लिए, देश के लिए, राष्ट्र हित में ये मैंने फैसला लेते हुए मैं अयोध्या चला गया.''

उन्होंने कहा, ''वहां से मैंने अपना एक पैगाम जोकि पैगाम-ए-मोहब्बत मैंने वहां से दिया. मैंने कहा कि हमारी सबकी जातियां जरूर अलग हो सकती हैं, हमारे पंथ जरूर अलग हो सकते हैं, हमारे इबादत करने के तरीके, पूजा पद्धति अलग हो सकती है, हमारे सबके धर्म जरूर अलग हो सकते हैं लेकिन हमारा जो सबसे बड़ा धर्म है इंसान और इंसानियत का है और हम भारत में रहते हैं, हम सब भारतीय हैं... राष्ट्र सर्वोपरि है.''

उन्होंने कहा, ''ये पैगाम-ए-मोहब्बत जैसे ही दिया, देश के सारे तमाम चैनलों पर, तमाम सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया. वायरल होने के बाद सबको ये मालूम हो गया कि चीफ इमाम साहब वहां पहुंच गए और उन्होंने ये फतवा जारी कल किया है, वैसे तो मुझे 22 जनवरी की शाम से ही मेरे नंबर से अलग-अलग जगहों से धमकियां आने लगीं.''