आगरा, उत्तर प्रदेश
आगरा के थाना सदर क्षेत्र के सुदामा पुरम में बिरयानी बनाने को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति पर गली में मुर्गे काटने, खून और मांस के टुकड़े फेंककर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि दुकानदार बिरयानी में अनुचित पदार्थ मिलाता है, हालांकि पुलिस ने इस गंभीर आरोप को साक्ष्यहीन बताया है।
• गली में मुर्गे काटने और गंदगी फैलाने को लेकर शिकायत।
• कुछ लोगों ने यूरिन मिलाने का आरोप लगाया।
• पुलिस ने सिर्फ गंदगी और विवाद से जुड़े मामलों में FIR दर्ज की।
क्या है पूरा मामला?
सुदामा पुरम निवासी भूरी सिंह, शिव सिंह, बृजकिशोर, गंगा देवी सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी गली में रहने वाले निजाम खां देवरी रोड पर बिरयानी की ठेल लगाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि—
• वह गली में ही मुर्गे काटते और धोते हैं,
• बचा हुआ खून और मांस के टुकड़े गली में फेंक देते हैं,
• इससे कुत्ते इकट्ठा होते हैं, बदबू फैलती है और लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है।
निवासियों के अनुसार उन्होंने कई बार दुकानदार को ऐसा न करने की हिदायत दी, लेकिन हालात नहीं बदले।
सबसे गंभीर आरोप
कुछ लोगों ने दावा किया कि दुकानदार बिरयानी में यूरिन मिलाता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस आरोप का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है और जांच में भी ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला।
पुलिस की कार्रवाई
गली में गंदगी फैलाने और मारपीट से जुड़े आरोपों को देखते हुए निजाम खां और अरमान मलिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
एसीपी सदर इमरान अहमद का कहना है कि स्थानीय लोगों ने गली में सफाई न रखने और गंदगी फैलाने को लेकर शिकायत दी है। बिरयानी में यूरिन मिलाने का कोई मामला सामने नहीं आया है, न ही कोई साक्ष्य उपलब्ध कराया गया है।



