• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

ऑस्ट्रेलिया में डेनियल ने ली श्रीमद्भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ, बने न्यू साउथ वेल्स के कोषाध्यक्ष

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारतीय मूल के डेनियल मुखी को न्यू साउथ वेल्स का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सदन में भारतीय समुदाय से आने वाले मुखी पहले नेता हैं। कल अपने पद की षपथ उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता की शपथ लेकर भारतवंशियों में गर्व का भाव जगा दिया। मुखी ऑस्ट्रेलिया में पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता हाथ लेकर यह शपथ ली है। उल्लेखनीय है कि भारतीय मूल के डेनियल मुखी ऑस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स के बहुत सम्मानित नेता हैं और उन्होंने समाज के लिए अनेक काम किए हैं, देश के किसी भी राज्य में कोषाध्यक्ष के पद पर आने वाले वे पहले भारतवंषी हैं। उन्होंने अपने पद की जिस तरह षपथ ली उससे भी इस देश के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के हिन्दू धर्मावलंबियों को प्रसन्नता हुई है।ं विदेशी धरती पर पहली बार एक राजनीतिक पद पर आए किसी भारतवंशी ने श्रीमद्भगवद्गीता को हाथ में थामकर अपनी निष्ठा की शपथ ली है।

आपको बता दें कि 2015 में मुखी को लेबर पार्टी ने न्यू साउथ वेल्स के उपरी सदन में स्टीव व्हान के स्थान पर चुना गया था। तब भारतीय मूल के डेनियल मुखी आस्ट्रेलिया में ऐसे पहले नेता बन बने जिन्होंने न्यू साउथ वेल्स की संसद में गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण की। उन्होंने कहा था यह बहुत सम्मान की बात है और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं गीता पर हाथ रखकर निष्ठा की शपथ लेने वाला पहला आस्ट्रेलियाई राजनेता बन गया हूं।