• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अल्मोड़ा के धूणी मंदिर में 10 दिवसीय कथा का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अल्मोड़ा के गुरुरानी खोला में स्थित धूणी मंदिर में दस दिवसीय देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया. जिला मुख्यालय के धूणी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. भागवत कथा के प्रारंभ होने से पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इस दौरान भक्तों ने माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन भी किए. भागवत कथा से पहले स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में कलश यात्रा निकाली. धूणी मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ जाखन देवी होते हुए शै भैरव मंदिर पहुंची. जहां से यात्रा वापस धूणी मंदिर को रवाना हुई. कलश यात्रा के दौरान पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं ने भजन कीर्तन किए. वहीं यात्रा में मौजूद अन्य भक्तों ने शंख घंटों को बजाते हुए माता के जयकारे लगाए.