शियन गेम्स (Asian Games) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने
पहली बार एशियन गेम्स में 100
पदक जीत लिए हैं. आज भारत के पदकों की
संख्या 100 के पार हो गई है.
एशियाई खेलों में
भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्तूबर
को स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय
गर्व से भर दिया। मैं दस अक्तूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और
खिलाड़ियों से बात करूंगा।’’
पीएम मोदी ने कहा ,‘‘एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि।
मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह
ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।’’
आजादी के 75वें वर्ष के अमृतकाल में देश ने 19वें एशियाई खेलों में पदकों का शतक पूरा किया है।
स्पर्धाओं के 13वें दिन भारत ने हॉकी के स्वर्ण सहित नौ पदक
जीतकर पदकों की संख्या 95
तक पहुंचाई। 14वें दिन की शुरुआत में ही भारतीय तीरंदाजों ने
चार पदक दिलाए और फिर कबड्डी टीम ने स्वर्ण जीतकर भारत का पदकों का शतक पूरा कर
दिया।