• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूपी में बदले गए तीन स्टेशनों के नाम, प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिलों के तीन रेलवे स्टेशन का नाम अब हिंदू देवी देवताओं के नाम पर कर दिया गया है. प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. वहीं अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा और बिशनाथगंज शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा. उत्तर रेलवे की ओर से इस विषय में सूचना जारी कर दी गई.  धार्मिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA और शनिदेव धाम बिशनाथगंज SBTJ होगा. कोड बनने के बाद ही नाम बदलने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले मुगलसराय और झाँसी रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला जा चुका है.