• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूपी की बाल वाटिकाओं में संवरेगा भारत का भविष्य

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

छोटी उम्र में सही दिशा और माहौल मिलने पर बच्चे जल्दी सीखते और आगे बढ़ते हैं। इसी उद्देश्य से यूपी सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। जी हां योगी सरकार ने प्रदेश के बंद सरकारी स्कूलों के लिए एक अहम योजना प्रस्तुत की है। जिसके तहत प्रदेश में 3000 से अधिक बाल वाटिकाएं आरंभ करने की घोषणा की गई है, जिनका शुभारंभ 15 अगस्त को होगा। इस अवसर पर बाल वाटिका के महत्व, प्रारंभिक शिक्षा के लाभ और सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। बता दें सरकार ने सभी आस-पास के आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल वाटिका में बदलने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को भाषा, सामाजिक और रचनात्मक कौशल में सक्षम बनाया जा सके और उनकी सीखने की क्षमता को मजबूत आधार मिल सके। यूपी सरकार बाल वाटिकाओं को 'हर सुविधा, हर मुस्कान' के फार्मूले पर तैयार कर रही है. इनमें बच्चों की सुविधा के लिए उपयुक्त फर्नीचर और लर्निंग कॉर्नर बनाए जा रहे हैं. शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 'स्कूल रेडी' बनाया जा सके और उनके पोषण का पूरा ध्यान रखा जाए।