22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में हर्ष का माहौल छाया हुआ है. एक और जहां राम भक्तों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान के करौली के किन्नर समाज में भी राम के प्रति गहरी आस्था देखी गई है. बता दें कि करौली में श्री राम के विराजमान होने से पहले किन्नर समाज द्वारा एक विशाल भंडारा श्री राम के आगमन के लिए लगाया गया.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले करौली के किन्नर समाज द्वारा लगाए गए इस विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने सुबह से शाम तक प्रसादी भी ग्रहण की और इस भंडारे में किन्नर समाज द्वारा भगवान श्री राम के आगमन की खुशी में 7000 से ज्यादा जरूरतमंद, गरीब, विधवा और असहाय महिलाओं के लिए साड़ियां और गर्म शॉल भी बाँटे गए.