नैनीताल के कैंची में बाबा नीब करौरी आश्रम की स्थापना के बाद
से ही वहां हर साल 15 जून को
स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है. समय बीतने के साथ साथ स्थापना दिवस के इस
कार्यक्रम ने कैंची मेले का रूप ले लिया और साल दर साल यह भव्य होता जा रहा है.
विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम बाबा नीब कारौरी के प्रमुख धामों में से एक है. बाबा
द्वारा बनाया गया यह दूसरा मंदिर है. जिसकी स्थापना स्वयं बाबा ने की थी.
15 जून के दिन माल पुए का भंडारा किए जाने की परंपरा बाबा के समय से चली आ रही
है। इस बार लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने पर उन्हें भवाली से कैंची धाम तक शटल
सेवा का उपयोग किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित करते हुए
आश्रम से पहले लगी कतार तक श्रद्धालुओ को शटल सेवा से आने की अनुमति दी गई है।
अल्मोड़ा हाईवे के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रशासन ने स्थान स्थान पर नोडल
अधिकारी तैनात किए हुए है। भंडारे का प्रसाद प्रात छ बजे से रात्रि नौ बजे तक
वितरित किए जाने का प्रबंध किया गया है।