• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मां क्षीर भवानी के दरबार में उमड़े कश्मीरी हिन्दू, हर्षोंल्लास से मनाया गया मेला

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देश सहित जम्मू कश्मीर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से माता खीर भवानी मेले में पहुंचे कश्मीरी पंडितों और श्रद्धालुओं के जयकारों से तुलमुला गूंज उठा।

कश्मीरी हिन्दुओं ने गांदरबल जिले के तुलमुला पहुंच कर मां क्षीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षीर भवानी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया और मां से घाटी में शांति के लिए प्रार्थना की। कई वर्षों से कश्मीर घाटी में वापिसी की आस लगाये हजारों श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे और मां से सब ठीक कर देने की प्रार्थना की।ज्येष्ठ अष्टमी पर मां क्षीर भवानी मेला तुलमुला में बड़े हर्षाेल्लास से मनाया जाता है जिसमें जम्मू-कश्मीर में रहने वाले कश्मीरी हिन्दुओं के अलावा विस्थापन के चलते अन्य राज्यों व देश-विदेश में चले गये कश्मीरी हिन्दू श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मौके पर कश्मीरी हिन्दुओं ने मां के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना कर घाटी में शांति के लिए प्रार्थना की व हवन में आहुतियां भी डालीं।