• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची केदारनाथ की डोली, छह महीने तक होगी पूजा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- हजारों श्रद्धालुओं ने किया पंचमुखी डोली का स्वागत

- शीतकाल में बंद हो जाते हैं मंदिरों के कपाट 

उत्तराखंड। केदारनाथ की डोली बुधवार को ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ पहुंची। यह मंदिर उत्तराखंड के उखीमठ में स्थित है और सर्दी के मौसम में केदारनाथ और मध्यमहेश्वर मंदिरों के प्रमुख देवताओं का शीतकालीन निवास स्थान होता है। हर साल दीपावली के बाद, जब केदारनाथ और अन्य उच्च पर्वतीय मंदिर बर्फबारी के कारण बंद हो जाते हैं, तब वहां के देवताओं को ओंकारेश्वर मंदिर में लाया जाता है और यहां छह महीने तक उनकी पूजा होती है। 

इस साल भी, दिवाली के बाद केदारनाथ की डोली ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची। इस अवसर पर मंदिर में पंचमुखी डोली का शानदार स्वागत किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यह धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का एक अत्यधिक महत्वपूर्ण आयोजन होता है, क्योंकि इसके माध्यम से श्रद्धालु भगवान के दर्शन करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ और मध्यमहेश्वर के देवताओं की पूजा, नवंबर से लेकर अप्रैल तक की जाती है। इस दौरान, जब ये मंदिर बंद रहते हैं, श्रद्धालु और पुजारी इन देवताओं की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में ही करते हैं। यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है, और यहां आने वाले श्रद्धालुओं का यह अनुभव बेहद खास होता है, क्योंकि यह स्थान भगवान शिव के साथ जुड़ा हुआ है और एक पवित्र क्षेत्र माना जाता है। 

यह धार्मिक अनुष्ठान और डोली का स्वागत क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अवसर होता है, क्योंकि यह उनके लिए भगवान के साथ एक गहरे आस्था के क्षणों से जुड़ने का समय होता है।