- खुशी वर्तमान में बिजेन्द्र बॉक्सिंग क्लब, पिथौरागढ़ में कोच बिजेन्द्र मल्ल से प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी बड़ी बहन निकिता चंद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर हैं, जिन्होंने भी एशियन चैम्पियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है।
पिथौरागढ़ - सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी खुशी चंद ने जॉर्डन के अमान शहर में आयोजित प्रथम सब जूनियर एवं जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और देश का नाम रोशन किया है। खुशी ने 44-46 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
प्रतिस्पर्धा और जीत का सफर
क्वार्टर फाइनल में खुशी ने वियतनाम की गुयेनथी होंगयेन को हराया। सेमीफाइनल में यूक्रेन की ओलेक्सांद्रा चैरवाटा को 3-2 से पराजित किया। फाइनल में मंगोलिया की अल्तांगादास को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
प्रशिक्षण और परिवारिक पृष्ठभूमि
खुशी वर्तमान में बिजेन्द्र बॉक्सिंग क्लब, पिथौरागढ़ में कोच बिजेन्द्र मल्ल से प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी बड़ी बहन निकिता चंद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर हैं, जिन्होंने भी एशियन चैम्पियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है।
जिले में खुशी की लहर
खुशी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिले भर में जश्न का माहौल है। जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, कैप्टन हरि सिंह थापा, जिला मुक्केबाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह बोहरा, कोच बिजेन्द्र मल्ल सहित कई जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने खुशी और उसके परिवार को बधाई दी है ।खुशी चंद ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर सीमांत क्षेत्र की प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है। उनकी जीत से पिथौरागढ़ समेत पूरे उत्तराखंड में गर्व और उत्साह का माहौल है। खुशी चंद की यह उपलब्धि सीमांत क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और इससे क्षेत्र में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ है।