भगवान कृष्ण के भक्त मात्र भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व
में दिखाई देते हैं. भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन विदेशी अब नाचते गाते भारता खींचे चले आए हैं. दरअसल कृष्ण
भक्ति में लीन होकर सब कुछ न्योछावर कर कजाकिस्तान से 20
सदस्य का दल भारत पहुंचा है. ये
दल आगरा के इस्कॉन टेंपल में ठहरा हुआ है.मंदिर
में पहुंचकर इन लोगों ने भगवान की आराधना की दीपदान किया और उसके बाद अब यह मथुरा
वृंदावन भ्रमण के लिए निकलेंगे. इस दल में अधिकतर लोगों ने अपने मूल धर्म को छोड़कर
हिंदू धर्म को अपनाया है. उनका कहना है कि भगवान श्री कृष्ण से हम इतने प्रभावित
हैं कि हमने सिर्फ उन्हीं की भक्ति को अपना धर्म बना लिया है. ऐसे में अब हम भगवान
श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा वृंदावन के साथ आगरा में भी आए हैं.
20 सदस्यीय दल के प्रमुख तधिध ने बताया कि
पूरी दुनिया का एक ही धर्म है. और वह हिंदू धर्म है. ऐसे में हमने इस धर्म को
अपनाया है और भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होने का प्रण लिया है. हम किसी
सीमा क्षेत्र को नहीं मानते क्योंकि अगर किसी एक धर्म की बात करते हैं तो धर्म को
जगह-जगह के हिसाब से बांट दिया जाता है. उन्होंने बताया कि हम मूर्ति पूजा इसलिए
करते हैं क्योंकि इससे हमारे मन में विश्वास बढ़ता है. पहले हम मांसाहारी थे लेकिन
जब से कृष्ण भक्त हुए हैं.