तीर्थ
यात्राओं के दौरान भी कुछ हुड़दंगी यात्री आपनी मटरगश्ती से बाज नहीं आते है। कुछ तो धार्मिक स्थलों में न केवल
गंदगी फैला रहे हैं, बल्कि मादक पदार्थों का सेवन भी कर रहे हैं। ऐसे में धामों की मर्यादा
भंग करने वालों पर पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है। हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने के
लिए उत्तराखंड पुलिस ने इस वर्ष ऑपरेशन मर्यादा 29 अप्रैल से शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन में धार्मिक स्थलों
पर गंदगी फैलाने, हुड़दंग करने वाले और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के
खिलाफ पुलिस चालान के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कर रही है। उत्तराखंड पुलिस तीर्थ और
पर्यटन स्थलों पर अमर्यादित लोगों को मर्यादा सिखाने के लिए इस ऑपरेशन के तहत
कार्रवाई कर रही है। पिछले 10 दिनों के भीतर पुलिस ने तीर्थों
की मर्यादा भंग करने के आरोप में 152 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ
ही 4350 लोगों के चालान किए गए हैं। इनसे 10 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
मुख्य समाचार
चारधाम यात्रा के दौरान रहें मर्यादा में,नहीं तो पुलिस करेगी कार्रवाई, अब तक 152 अरेस्ट, लाखों जुर्माना भी लगा
-
Share: