-पश्चिम बंगाल से जुड़े है तश्करी के तार
-40 करोड़ रुपये बताई जा रही है अनुमानित लागत
- जांच में हुई पुष्टि, पहले बताया था भैंस का मांस
नोएडा। हाल ही में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एक बड़े गोमांस तस्करी रैकेट का खुलासा हुआ है। पश्चिम बंगाल से लाए गए प्रतिबंधित गौ मांस को भैंस के मांस के रूप में पैक कर नोएडा के कोल्ड स्टोरेज में संग्रहीत किया गया था। पुलिस ने 153 टन पैकिंग मांस और ट्रक में मौजूद 32 टन मांस बरामद किया। इस मांस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, निदेशक खुर्शिद नबी, मैनेजर अक्षय सक्सेना, ट्रक चालक शिव शंकर और सहायक सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना का खुलासा गौ रक्षा समिति की सूचना पर हुआ, जिसके बाद मांस के नमूने मथुरा की लैब में जांच के लिए भेजे गए, और उसे प्रतिबंधित घोषित किया गया।
जांच से यह पता चला है कि यह नेटवर्क मई से सक्रिय था और यह मांस एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। प्रशासन और पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रहे हैं ताकि इस तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।