• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मीडिया की समाज में भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए : नरेंद्र ठाकुर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

समाज में मीडिया की नकारात्मक भूमिका नही सकारात्मक भूमिका होनी चाहिए, ये बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित वार्षिकी पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में कही। अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख ने कहा मीडिया में अच्छी और सकारात्मक खबरों को कोई स्थान नहीं मिल रहा जिससे समाज में नकारात्मक वातावरण बनता है। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे में देश में समाज में बहुत से ऐसे सामान्य व्यक्ति है जोकि बहुत बड़े काम कर रहे है लेकिन वो प्रचार में नही रहते जबकि वो देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा समाज में नेरेटिव बदलने के काम भी मीडिया खूब हो रहा है उन्होंने कहा कुछ तथाकथित पर्यावरण प्रेमी हिंदू त्योहारों से ठीक पहले ये नेरेटिव फैलाते है कि रंग से, पानी से , पटाखों से नुकसान होता है जबकि इसके विपरीत जब एक त्यौहार में लाखो पशुओं की हत्या करते है तो कोई मीडिया हाउस नही बोलता। जबकि हमारे सनातन धर्म में पर्यावरण, जल संरक्षण आदि पर सेवा श्रद्धा करते रहे है।

उन्होंने कहा कि नेरेटिव ये भी चल रहे है कि समाज को कैसे तोड़े? मीडिया में यही विमर्श फैलाया जाता है कि हम हिंदू नही है, हमारी भाषा जाति अलग है। पिछली जनगणना में ऐसे उदाहरण कई ब्लाकों में देखने में आए जो पहले हिंदू लिखते थे वो अपने आप को अन्य लिखने लगे।झारखंड छत्तीस गढ़ आदि क्षेत्रों में जनजातियों में ऐसे षड्यंत्र चल रहे है और नेरेटिव वाले अपने खेल खेल रहे है, जिसमे अब सोशल,डिजिटल मीडिया का जमकर इस्तेमाल हो रहा है,इस झूठ को रोकने के लिए हम सभी को समाज में सक्रिय होना पड़ेगा। हम समाज में सज्जन लोग है हम इसमें कैसे सक्रिय हो सकते है जो इन दुर्जनो के षड्यंत्र को सफल नहीं होने दे।हम समाज में सक्रिय होंगे तो राष्ट्र शक्तिशाली होगा। इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय, अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय, प्रचार विभाग के तपन आदि मौजूद रहे।