• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मेरठ की मधु का मसालों-आचार से हुआ 70 लाख का वार्षिक टर्नओवर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मेरठ की मधु का मसालों-आचार से हुआ 70 लाख का वार्षिक टर्नओवर

मेरठ की मधु अग्रवाल अचार और मसाले बनाती हैं। तीन साल पहले उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा था। अब 70 लाख रुपया वार्षिक टर्नओवर है. देश की लोकल मार्केट से लेकर विदेश तक इनके उत्पाद पसंद किए जा रहे हैं।

आज की नारी केवल घर की चार दीवारी तक ही सीमित नहीं रही है।  वो घर के साथ साथ बिजनेस भी चला सकती हैं, और सफल बन सकती हैं । जी हां, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मेरठ की मधु ने, जिसने अपने किचन की रुचि को व्यापार में बदला और आज अपने मेहनत से एक बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया है । बता दे मेरठ की मधु अग्रवाल अचार और मसाले बनाती हैं ।


तीन साल पहले उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा था, और आज वो 70 लाख रुपया वार्षिक टर्नओवर कमाती है। मीडिया से बातचीत में मधु ने बताया की उनके उत्पाद बिना प्याज और लहसुन के बनाये जाते हैं, और मसालों को बनाने के लिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है।  जहां की जो चीज प्रसिद्ध है, वह सामान सीधे वहीं से लाया जाता है, और तो और मधु के आचार को देश से लेकर विदेश तक पसंद किए जा रहे हैं।

मेरठ की मधु का शौक बना बंपर कमाई का जरिया; अब विदेश में है इनके मसालों और  अचार की डिमांड, 70 लाख रुपये का सालाना टर्नओवर

बता दे लाखों रुपये के टर्नओवर के साथ साथ मधु न सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए भी रोजगार का माध्यम बन गई । जिससे वो भी आतमनिर्भर बन सके , और अपने और अपने परिवार के हालातों को बदल सके। मधु अग्रवाल की कहानी यह प्रमाणित करती है कि अगर मेहनत और दृढ़ता हो, तो कोई भी अपना सपना पूरा कर सकता है।  उन्होंने दिखा दिया कि एक महिला घर संभालने के साथ-साथ बिज़नेस में भी सफलता पा सकती है। आज वो स्वयं भी आगे बढ़ी हैं और दूसरी महिलाओं को भी आगे बढ़ने का मार्ग दिखा रही हैं।