• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अयोध्या में 10 दिन के 'राम जन्मोत्सव' में होंगे मेगा-इवेंट:तैयारी बैठक में महंतों ने नवसंवत्सर पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नवरात्रि पर 21 मार्च से 30 मार्च तक 'राम जन्म महोत्सव' का आयोजन करेगा। इसकी तैयारियां जोरो पर हैं। समिति ने इसके लिए आमंत्रण पत्र भी जारी कर दिया है। 22 मार्च से 'रामजन्म महोत्सव' की पूर्व संध्या पर महंत और भक्त श्रीरामजन्मभूमि समवेत रामकोट की परिक्रमा करेंगे। इसके लिए आयोजन समिति और महंतों के बीच बैठक हुई।

इस अवसर पर लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण ने "नव संवत्सर पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग कि जिससे लोग इसको जाने और आनन्द ले सके। उन्होंने कहा कि नव संवत्सर सनातन संस्कृति का खास उत्सव है। इसकी महत्ता को एक बार फिर पूरी ताकत के साथ स्थापित किए जाने की जरूरत है।"

विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान चल रहा है। प्राचीन पद्धति के अनुसार, हल्दी अक्षत देकर नौ दिवसीय कार्यक्रम में समिति आंमत्रित करेंगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय,ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा, वरिष्ठ प्रचारक गोपाल स्वयं मूर्त रूप देने में सक्रिय हैं।

रन फार राम मैराथन का फोल्डर।

ट्रस्ट ने एक पोस्टर जारी किया है। इसमें पूरे कार्यक्रम का ब्योरा दिया गया है। इसमें 'रन फॉर राम' मैराथन दौड़, कुश्ती, कबड्डी, बोट रेस, तलवारबाजी और साइकिल रेस सहित खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी। ट्रस्ट के अधिकारी ने बताया कि 'राम जन्म महोत्सव' के दौरान शाम को धार्मिक सभाएं आयोजित की जाएंगी।इसमें रामचरितमानस के प्रसंगों पर आधारित नाटक, संगीतमय प्रस्तुतियां और हिंदी कवियों का जमावड़ा भी लगेगा। जानकारी के अनुसार, नवरात्र के दौरान श्रीरामकथा प्रवचन, संगीत-संध्या, शास्त्रीय-उपशास्त्रीय, सुगम संगीत, अयोध्या का पारंपरिक बधाई गान, श्रीरामायण के प्रसंगों पर आधारित नाट्य-प्रस्तुति, श्रीरामचरित मानस जयंती और कवि सम्मेलन होगा। ये सभी सांस्कृतिक समारोह दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक होंगे।

रामजन्म महोत्सव के फोल्डर में कार्यक्रम का विवरण भी दिया गया है