• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

संभल की मोनिका ने किया कमाल, बनी महिलाओं के लिए प्रेरणा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

संभल, उत्तर प्रदेश

आज के समय में महिलाएं अपने हुनर और मेहनत से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश कि है उत्तर प्रदेश के संभल के छोटे से गांव खग्गूपुरा की मोनिका ने, जी हां संभल के खग्गूपुरा गांव की रहने वाली मोनिका ने मेहनत और लगन से महिलाओं के मेकअप में इस्तेमाल होने वाले ऑर्गेनिक प्रोडक्ट तैयार करना शुरू किया। पिछले तीन साल से वह पूरी तरह हैंडमेड और ऑर्गेनिक सामान बना रही हैं। उनके बनाए उत्पादों में क्रीम, साबुन, सीरम, शैम्पू, फेस जेल, फुट क्रीम, लिप बाम सहित कई अन्य मेकअप से जुड़े आइटम शामिल हैं। बता दें मोनिका के सभी प्रोडक्ट्स की बाजार में अच्छी बिक्री हो रही है। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिला और वह लखपति दीदी की श्रेणी को पार कर चुकी हैं।

वर्तमान में उनके समूह में गांव की 11 महिलाएं कार्य कर रही हैं। मोनिका साथ काम कर रही महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त बना रही हैं। मोनिका सिंह अपने उत्पादों को आनलाइन प्लेटफार्म के अलावा इंटरनेट मीडिया जैसे वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से बेचती हैं। लोग उन्हें आनलाइन आर्डर देते हैं। उनका कहना है कि वह इससे हर महीने करीब 20 हजार रुपये तक की बचत कर लेती हैं, वहीं समूह की महिलाएं भी अच्छी आमदनी कर रही हैं।