• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

शारीरिक प्रधान कार्यक्रम में 1700 से अधिक स्वयंसेवकों का सहभाग

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मुरैना. मध्यभारत प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरैना विभाग के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय शिविर मुरैना में संपन्न हुआ. प्रकट समारोह में 1750 स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रधान कार्यक्रम में सहभाग किया. कार्यकर्ताओं ने योग, व्यायाम योग, दंड योग और निःयुद्ध के विभिन्न प्रयोगों का प्रदर्शन किया. साथ ही घोष दल ने घोष की विभिन्न रचनाओं का प्रदर्शन किया. प्रकट कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवक कई दिन से अलग–अलग स्थानों पर सामूहिक अभ्यास कर रहे थे.

शिविर में मुरैना विभाग के चारों जिलों – मुरैना, लहार, भिंड और दतिया के चयनित कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की तैयारी के लिए 210 मंडल सम्मेलन आयोजित किए गए और 53 मंडल संचलन निकाले गए. मुरैना विभाग में संघ कार्य को मजबूती देने का लक्ष्य लेकर यह आयोजन हुए. चारों जिलों से प्रारंभ में 3024 कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया गया, जिसमें से 1750 कार्यकर्ताओं को प्रकट कार्यक्रम में शामिल किया गया. वहीं, एक दिवसीय आवासीय शिविर के लिए 4109 स्वयंसेवकों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 2281 कार्यकर्ता शिविर में शामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया.

कार्य विस्तार की दृष्टि से मुरैना विभाग के चारों जिलों में 7 दिन के लिए 282 कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में निकले थे. अल्पकालीन विस्तारक योजना के परिणाम स्वरूप विभाग में संघ कार्य की वृद्धि हुई. मुरैना विभाग में पूर्व में 319 शाखाएं थीं, जो अब 374 हो गई हैं. इसके साथ ही 141 मिलन भी प्रारंभ हुए हैं.