• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

विद्या मंदिर के मुकेश ने एआरटीओ में रखा कदम

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हल्द्वानी, उत्तराखंड

देश में छात्र अपने सपनों को नई उड़ान देने के लिए प्रयासरत रहतें हैं और अंत में वे अपने लक्ष्य को प्राप्त भी कर जाते हैं. ऐसी ही एक सफलता की कहानी सुनने को मिली है हल्द्वानी से, जहां सचिवालय समीक्षा अधिकारी पद पर नियुक्त मुकेश जोशी ने राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त कर एआरटीओ में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

आपको बता दें कि मुकेश मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले है और उनका परिवार खेडा गौलापार में रहता है. अब यदि उनके परिवार के बारें में चर्चा की जाए तो, उनके पिता त्रिलोचन जोशी हाल ही में इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत किए गए है और माँ गीता एक कुशल गृहिणी है. मुकेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर और विवेकानंद विद्या मंदिर से ग्रहण की है. 

जीबी पंत कृषि व ‍प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय से उन्होंने बीटेक की शिक्षा प्राप्त की है. उनके पिता अपने बेटे के बारे में बताते है कि, ‘मुकेश ने इंटर की परीक्षा में राज्य की मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया था. जिससे उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल चारों ओर फैल गया था. मुकेश की इस कामयाबी से परिवार का नाम रोशन हुआ है.

विद्यालयों में छात्र अपनी सफलता से अपने गुरुओं के साथ साथ अपने माता पिता के नाम को भी आगे बढ़ाते हैं. अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वे हर असंभव कार्य को आसानी से कर जाते हैं, बस जरूरत है उनकों सही दिशा दिखने की.