• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मिलिए उत्तराखण्ड के पहले टीचर से, जिसे youtube से मिला सिल्वर बटन...

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

डिजिटल के इस युग में शिक्षा ग्रहण करने के आयामों में भी बदलाव आया हैं. अब शिक्षक घर पर बैठ कर ही छात्रों को पढ़ा रहें हैं...डिजिटल की इस तकनीक से हल्द्वानी के एक शिक्षक के जीवन में भी बदलाव देखने को मिला है. जिन्होनें यूट्यूब पर चैनल जिसका नाम एक्सीलेंट एकेडमी- द इंग्लिश गुरु है उसके 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे कर सिल्वर बटन लेकर प्रदेश के पहले यूट्यूबर टीचर बनने का गौरव प्राप्त किया है.

आपको बता दें शिक्षक मनोज कांडपाल हल्द्वानी में लगभग 9 वर्षों से एक्सीलेंट एकेडमी नामक संसथान चला रहे हैं, कोरोना काल में उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया और आज लाखों की संख्या में बच्चे उनसे डिजिटली जुडे हुए हैं...आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनोज इससे पहले कई मल्टी नेशनल कंपनियों में भी काम कर चुके है.

उनके संस्थान एक्सीलेंट एकेडमी के छात्र बताते हैं कि, ‘मनोज सर के पढ़ाने का तरीका सबसे बहुत ही अलग है, वह न सिर्फ इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करवाते हैं, बल्कि पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान देते हैं। उनके इंग्लिश पढ़ाने का तरीका बेहद रचनात्मक और आधुनिक है। जिस कारण छात्र ऑनलाइन क्लासेज में भी बहुत आसानी से समझ पाते हैं। मनोज का कहना है कि वे इंग्लिश स्पीकिंग के साथ-साथ पर्सनालिटी पर भी विशेष तौर इसलिए ध्यान देते है...ताकि बच्चों का पूरा विकास हो सके.. इन सभी कारणों से कारण से बच्चे आसानी से उनसे समझ पाते है..और उनसे जुड़ते जाते हैं.