कौशांबी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मेहंदी अली राजपूत नाम के व्यक्ति और उनके परिवार ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है.. जी हां यह धर्म परिवर्तन दुर्गा मंदिर में हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस कड़ी में परिवार ने बताया कि वे हिंदू धर्म के वसुधैव कुटुम्बकम् से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। धर्म परिवर्तन के बाद मेहंदी अली राजपूत का नया नाम अनुज प्रताप सिंह रखा गया है, उनकी पत्नी सायमा अब सौम्या अनुज सिंह और बेटी उर्वा का नाम उर्विजा अनुज सिंह कर दिया गया है।
यह परिवार सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव का रहने वाला है। अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह परिवार की आपसी सहमति से लिया गया है और अब वे हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करेंगे। जानकारी के अनुसार अनुज प्रताप सिंह पहले से हिंदू थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। अब अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने सनातन धर्म में घर वापसी की है।