• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कौशांबी में मुस्लिम परिवार ने की घर वापसी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कौशांबी, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मेहंदी अली राजपूत नाम के व्यक्ति और उनके परिवार ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है.. जी हां यह धर्म परिवर्तन दुर्गा मंदिर में हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस कड़ी में परिवार ने बताया कि वे हिंदू धर्म के वसुधैव कुटुम्बकम् से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। धर्म परिवर्तन के बाद मेहंदी अली राजपूत का नया नाम अनुज प्रताप सिंह रखा गया है, उनकी पत्नी सायमा अब सौम्या अनुज सिंह और बेटी उर्वा का नाम उर्विजा अनुज सिंह कर दिया गया है।

Muslim family converts to Hinduism in Kaushambi | कौशांबी में मुस्लिम  परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म: दुर्गा मंदिर में हवन कर की घर वापसी, बदले सबके  नाम - Kaushambi News ...

यह परिवार सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव का रहने वाला है। अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह परिवार की आपसी सहमति से लिया गया है और अब वे हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करेंगे। जानकारी के अनुसार अनुज प्रताप सिंह पहले से हिंदू थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। अब अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने सनातन धर्म में घर वापसी की है।

कौशांबी में मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म... मेहंदी अली बने 'अनुज  प्रताप' तो सायमा बनीं 'सौम्या' - Muslim family convert into Hindu dharm  Kaushambi Mehndi Ali became ...