• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मुस्लिम युवती की गुहार- तीन तलाक और हलाला जैसी बुरी परंपराओं से बचाओ डीएम साहब

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कानपुर, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है.. जी हाँ, यहां एक मुस्लिम युवती ने परिवार के विरुद्ध जाकर डीएम ऑफिस पहुँच गई और अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। युवती ने कहा कि वह ऐसे समाज में नहीं रहना चाहती जहाँ तीन तलाक और हलाला जैसी परंपराएं अभी भी चल रही हैं, जानकारी के अनुसार कानपुर में जनता दरबार चल रहा था। डीएम किसी बैठक में थे, इसलिए अन्य अधिकारी जनता की समस्याएं सुन रहे थे। तभी एक युवती बुर्का पहनकर वहाँ पहुँची। उसने अधिकारियों से कहा कि वह चमनगंज इलाके की रहने वाली है और बालिग है, युवती ने बताया कि उसके घरवाले उसकी शादी ऐसे समाज में कराना चाहते हैं जहाँ तीन तलाक और हलाला जैसी बुरी परंपराएं अभी भी मानी जाती हैं। वह ऐसी परंपराओं को नहीं मानती और इसी वजह से वह अपना घर छोड़कर चली आई है साथ ही साथ युवती ने यह आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले उसके कुछ दोस्तों पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत कर सकते हैं। इसलिए उसने गुहार लगाई कि अगर ऐसा होता है तो उसके दोस्तो पर कोई कार्रवाई न की जाए। इसके साथ ही युवती ने बताया कि वह 28 साल की है, यानी पूरी तरह से बालिग है और वह अपने निर्णय स्वंय ले सकती है। उसने कहा कि वह कुछ ही दिनों में हिंदू धर्म अपनाने जा रही है और यह निर्णय उसने अपनी मर्जी से, बिना किसी दबाव या लालच के लिया है।