• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नजम बना शुभम, हिंदू बेटी से लव जिहाद!

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

रुद्रपुर, उत्तराखण्ड

पहचान छिपाकर हिन्दू समाज में घुसपैठ करना अब मजहबी जिहाद का खतरनाक हथियार बन चुका है। अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, रुद्रपुर में जहां एक हिन्दू युवती ने ऊधम सिंह नगर के नजम वारसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  हिन्दू युवती के अनुसार आरोपी उससे रायपुर में मिला था और खुद को शुभम बताकर उसने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, धीरे-धीरे समय के साथ यह रिश्ता प्रेम में बदल गया और आरोपी नजम उसे जैसे-तैसे दिल्ली से रुद्रपुर ले आया, जहां किराए के फ्लैट में शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लेकिन हिन्दू युवती को आरोपी के षड्यंत्र का पता तब चला जब उसने शुभम का हवाई टिकट देखा, जिस पर उसका असली नाम नजम वारसी लिखा था। जब हिन्दू युवती ने इस षड्यंत्र का विरोध किया, तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।  आरोपी नजम ने हिन्दू युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने और जबरन मांस खाने का दबाव बनाया, साथ ही निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी। वही पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए नजम वारसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही इस समय पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक करने और मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाने में लगी हुई है। देश भर से निरंतर ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं जहाँ पहचान छिपाकर मुस्लिम युवक हिंदू बेटियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं जिसे अब हिन्दू समाज और राष्ट्र को समझने की आवश्यकता है।