• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कानपुर में पीएफआई का अब काेई सदस्य नहीं, एटीएस ने किया दावा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कानपुर में पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की सक्रियता लगातार सामने आती रही है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हाेने के कारण इस संंगठन काे बैन कर दिया गया. इसके बाद से लगाकर सदस्याें की संख्या कम हाेती जा रही है. कानपुर में भी अब काेई सदस्य नहीं रह गया है.बता दें कि एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट इस बाबत सरकार को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक अब अगर कहीं भी पीएफआई के सदस्यों की सक्रियता सामने आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस संबंध में सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिया है.

साल 2022 में शहर के परेड चौराहा पर हुई हिंसा के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने सैफुल्लाह, मो. नसीम व मो.उमर को अरेस्ट किया. उसके बाद से पीएफआई को सूबे में प्रतिबंधित करने के लिए कवायद शुरू हुई. अंतत: सरकार ने इस संगठन की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. अब, शहर में एटीएस के पास किसी पीएफआई सदस्य का कोई रिकार्ड नहीं है. पीएफआई को पूरे देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है.