• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मोहम्मद सरफुद्दीन की चिकन बिरयानी शॉप पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, कारीगर तिरंगे से उतार रहा था पका मांस

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार (4 जून 2024) को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया। यह अपमान चिकन बिरयानी बेचने वाले मोहम्म्द सरफुद्दीन की दुकान पर किया गया है। मुरादाबादी चिकन कॉर्नर नाम की इस दुकान पर कारीगर साहब ने राष्ट्रीय ध्वज से कड़ाही उतारी।  


यह घटना बरेली जिले के थाना क्षेत्र इज्जतनगर की है। यहाँ 4 जून को आदित्य मौर्य नाम के युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आदित्य ने बताया कि 4 जून को वो अपने एक साथी वकील के साथ बरेली के कर्मचारी नगर से गुजर रहे थे।इसी दौरान आदित्य ने देखा कि मुरादाबादी चिकन कॉर्नर नाम की एक नॉनवेज की दुकान पर एक व्यक्ति पके मांस से भरी कड़ाही उठा रहा था। आदित्य ने आरोपित को ऐसा करने से रोका तो वह गालियाँ देने लगा। वह समझाने पर भी मानने को तैयार नहीं हुआ। आदित्य ने बताया कि कारीगर की हरकत से राष्ट्र ध्वज काफी गंदा हो चुका था। उन्होंने दुकान के कारीगर से तिरंगे को माँगा, लेकिन नहीं दिया। इस पर युवक आदित्य को गालियां देने लगे । आख़िरकार आदित्य ने 112 नंबर डायल करके पुलिस बुलाई। पुलिस ने राष्ट्र ध्वज को कब्ज़े में ले लिया।दोनों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया है। मामले की जाँच व अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपितों के खिलाफ IPC की धारा 504 के साथ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत कार्रवाई की गई है। 



सोर्स - ओप इंडिया