• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

‘सक्षम’ का राष्ट्रीय अधिवेशन – दिव्यांगों के सशक्तिकरण पर होगी चर्चा; प्रेरक दिव्यांग व्यक्तित्व रहेंगे उपस्थित

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 दिव्यांगों को सशक्तिकरण हेतु समर्पित राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल (‘सक्षम’) का त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन पुणे में महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था में 8 व 9 जून को संपन्न होगा. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द राज, स्वागताध्यक्ष  एडवोकेट एस. के. जैन तथा प. महाराष्ट्र प्रान्त अध्यक्ष एडवोकेट मुरलीधर कचरे ने अधिवेश के संबंध में जानकारी प्रदान की.

राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन  शनिवार, ८ जून २०२४ को सुबह 10 बजे होगा. इसमें मुख्य रूप से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, महाराष्ट्र के उप मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस मुख्य अतिथि होंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही इन्दौर के प्रसिद्ध अन्तरराष्ट्रीय तैराक पद्मश्री सत्येन्द्र सिंह लोहिया, महाबलेश्वर के प्रसिद्ध उद्योजक भावेश भाटिया, अभिनेत्री कु. गौरी गाडगिल, अहमदाबाद के प्रसिद्ध आईटी उद्योजक शिवम् पोरवाल प्रेरक दिव्यांग अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

‘सक्षम’ एक ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ दिव्यांगजन सामाजिक, व्यावहारिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक इत्यादि जीवन के विविध क्षेत्रों में समरसता का अनुभव करें. साथ ही स्वावलम्बन, आत्मसम्मान तथा गरिमा के साथ जीवनयापन कर सकें एवं राष्ट्र के पुनर्निमाण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकें. इसी दृष्टिकोण को सामने रखकर राष्ट्रीय अधिवेशन में चर्चा की जाएगी. अधिवेशन में पूरे देश से ५०० जिलों से १५०० प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.