• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखंड में 'नारी शक्ति उत्सव' के रूप में मनाई जाएगी नवरात्रि

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखण्ड में चैत्र नवरात्रि खास रहने वाली हैं. 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने जा रही हैं. इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है. इसके तसरकार द्वारा इस बार नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाई जाएगी. सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा और विवरण की जानकारी संस्कृति विभाग के मेल पर दी जाएगी.

इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख देवी मंदिर/शक्ति पीठों में मातृशक्ति के सामर्थ्य और शक्ति का प्रतीक नवरात्रि को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने जा रही है. इसमें दुर्गा सप्तशती, रामचरितमानस, देवी गायन, देवी जागरण आदि पाठ आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया है. इसमें महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता ज्यादा होगी.

हर दिन होने वाले कार्यक्रमों का विवरण आयोजकों की ओर से संस्कृति विभाग उत्तराखंड के ईमेल navratrinarishaktiutsav@gmail.com पर दी जाएगी. आयोजन स्थल के आस पास साफ-सफाई, पेयजल, ध्वनि प्रकाश और अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी. कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए संस्कृति विभाग की ओर से प्रत्येक जिलाधिकारी को एक लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी. साथ ही अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से अपने स्तर से सुनिश्चित की जाएंगी