कानपुर, उत्तर प्रदेश
कॉम्बैट वर्दी पहनेंगे देश के जवान
देश की सुरक्षा में तैनात हमारे वीर सैनिक अब और आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। जी हां आने वाले वर्ष से भारतीय सेना के जवान ऐसी डिजिटल प्रिंट तकनीक वाली नई कॉम्बैट वर्दी पहनेंगे, जो उन्हें दुश्मनों की नजरों से छिपने में मदद करेगी, जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के जवान अब डिजिटल प्रिंट कॉम्बैट यूनिफॉर्म पहनेंगे, जो आधुनिक तकनीक से बनी होगी। इस वर्दी की अहम बात यह है कि यह मरुस्थल, झाड़ियों, पेड़ों और पहाड़ी इलाकों में जवानों को आसानी से कैमोफ्लाज यानि छिपकर निशाना लगाने में सहायता करेगी। यानी, जवान आसपास के माहौल में ऐसे घुलमिल जाएंगे कि दुश्मनों को उन्हें पहचानना काफी कठिन होगा।
इस वर्दी का डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है, जिसे सेना की मंजूरी मिल चुकी है.. पहले की वर्दी के तुलना में यह नई यूनिफॉर्म ज्यादा टिकाऊ, आरामदायक और लंबे समय तक रंगत बनाए रखने वाली है। वही ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय ने इस नई वर्दी की सप्लाई की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत 6.80 लाख डिजिटल प्रिंट कॉम्बैट वर्दियां तैयार की जा रही हैं। जिनमें से 3.80 लाख तमिलनाडु के अवाडी प्लांट में और 3 लाख उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर प्लांट में बनेंगी।