नोएडा, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों
में घायलों की सहायता करने वाले नागरिकों के लिए सरकार ने एक बहुत ही अच्छी पहल की
शुरूआत की है। जी हां और इस योजना का नाम ‘राह-वीर योजना’ रखा गया है। इसका उद्देश्य केवल यह है कि हादसों के बाद घायलों को तुरंत
अस्पताल पहुंचाना ताकि उनकी जान बचाई जा सके। जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब जो
भी व्यक्ति किसी सड़क हादसे में घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाएगा, उसे राज्य सरकार की ओर से ‘राह-वीर’ का सम्मान मिलेगा। चाहे बाद में घायल व्यक्ति की मौत ही क्यों न हो, अगर उसने हादसे के समय मदद की है तो वह राह-वीर कहलाएगा। परिवहन विभाग ने
बताया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें यह प्रेरित
करना है कि वे सड़क हादसों के बाद घायल लोगों की मदद करने से न डरें।
इनाम राशि बढ़ाई गई
पहले सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को ₹5,000 का इनाम मिलता था। परन्तु अब राह-वीर योजना के तहत यह इनाम बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है। हालांकि कोई बहुत बड़ा हादसा होता है, जिसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर होती है, तो उसमें मदद करने वाले राह-वीर को ₹1 लाख तक का इनाम दिया जाएगा।