प्राथमिक विद्यालय, जहां से बच्चे शिक्षा की पहली सीढ़ी को चढ़ना सीखतें हैं. अब उन्हीं विद्यालयों की तरह ही को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जाने वाला है. अलीगढ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन से छह वर्ष की आयु तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार किया जाने वाला हैं. बच्चों को पढ़ाने और सिखाने के साथ-साथ जनपद के 159 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में ईसीसीई एजुकेटर्स नियुक्त किये जाएगें और इसके लिए अधिसूचना भी केन्द्र सरकार द्वारा जारी कर दी गई है.
आपको बता दें कि जिले में 2115 स्कूल व 3039 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 1737 आंगनबाड़ी केंद्र स्चूलों में संचालित किये जा रहा हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार वे बच्चे जिनकी आयु छह वर्ष से कम हैं, उन्हें कक्षा एक में प्रवेश देने की अनुमति नहीं हैं. उनके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में औपचारिक शिक्षा देने की योजना बनाई गई हैं.
इसके पहले चरण में 159 केन्द्रों को स्थान दिए जाने की व्यवस्था की गई है जिनमें से 12 केंद्र पीएम श्री स्कूलों में संचालित किये जा रहें हैं और एजुकेटर्स का चुनाव जिला स्तर की समिति के माध्यम से किया जाने वाला है,
आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. जिससे शुरआत में ही उनकी नींव मजबूत हों सके और आगे चल कर अच्छे से पढाई में योग्य बना सकें. इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है.