मुरादाबाद स्टेशन पर पीतल उत्पादों का स्टॉल लगा, पीतल उत्पादों की बिक्री से कारोबारियों को हो रहा मुनाफा
उत्तर प्रदेश
का
मुरादाबाद
पूरी
दुनिया
में
पीतल
नगरी
के
नाम
से
जाना
जाता
है.
यहां
बनने
वाले
पीतल
के
सामान
दूसरे
देशों
तक
जाते
हैं.
अब
भारतीय
रेलवे
ने
एक
अच्छी
पहल
की
है.
इस
पहल
के
तहत,
दूसरी
जगहों
से
आने
वाले
यात्री
मुरादाबाद
रेलवे
स्टेशन
पर
ही
पीतल
के
सामान
खरीद
सकेंगे.
अब
यात्रियों
को
पीतल
का
सामान
खरीदने
के
लिए
बाजार
नहीं
जाना
पड़ेगा.
एक स्टेशन
एक
उत्पाद
के
तहत
मिला
स्टॉल
मुरादाबाद रेलवे
स्टेशन
पर
अब
आपको
पीतल
के
सामान
आसानी
से
मिल
जाएंगे.
रेलवे
ने
‘एक स्टेशन,
एक
उत्पाद’
योजना
के
तहत
स्टेशन
पर
पीतल
के
सामानों
की
प्रदर्शनी
और
बिक्री
के
लिए
स्टॉल
लगाया
है.
यहां
आपको
पीतल
से
बने
कई
तरह
के
उत्पाद
मिलेंगे.
मुरादाबाद
आने
वाले
यात्री
इन
उत्पादों
को
बहुत
पसंद
कर
रहे
हैं
और
खरीद
भी
रहे
हैं.
रेलवे
के
इस
प्रयास
से
अब
मुरादाबाद
आने
वाले
सभी
लोग
यहां
के
प्रसिद्ध
पीतल
के
सामान
आसानी
से
स्टेशन
से
खरीद
सकेंगे.
मुरादाबाद के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगा स्टॉल
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पीतल का सामान बेचने वाले सरताज अली बताते हैं कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना से उन्हें बहुत फायदा हुआ है. इस स्टॉल के ज़रिए अब वो अपनी पीतल की बोतलें, मूर्तियां और पूजा का सामान ज़्यादा लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं. यात्रियों को उनका सामान बहुत पसंद आ रहा है, खासकर पीतल की बोतल की तो खूब बिक्री हो रही है जो 650 रुपए की है. सरताज अली के मुताबिक इस स्टॉल से उनकी अच्छी कमाई हो रही है और उनका कारोबार भी बढ़ा है.