• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

चित्रकूट में रामायण कॉन्क्लेव में हुई चित्रकला प्रतियोगिता, देर रात तक चला वनवासी नृत्य

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

चित्रकूट के रामायण मेला प्रांगण में चल रहे रामायण कॉन्क्लेव के दूसरे दिन का प्रारंभ चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम व चित्रकूट को चित्रित करते हुए मनोहारी चित्र को प्रदर्शित किया। चित्रकला में छात्राओं ने भगवान श्रीराम व उनसे जुड़ी कथाओं पर आधारित चित्रों को कैनवास में उकेरा।

प्रतियोगिता में जगद्गुरु दिव्यांग विश्वविद्यालय व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  प्रतियोगिता के पश्चात चित्रकूट में राम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। योग मंच कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ठी भी हुई। वनवासी नृत्य और कवि सम्मेलन का आयोजन ने भी देर रात तक लोगों को आनंदित और रोमांचित रखा।