• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तरकाशी में रीप परियोजना से तीर्थयात्रियों के लिए बनाया गया पंचमेवा प्रसाद, तैयार किए 50 हजार पैकेट

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तरकाशी प्रेक्षागृह में रविवार को पंचमेवा प्रसाद का शुभारंभ किया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार मौजूद रहे। 

दरअसल, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रीप परियोजना के माध्यम से विकासखंड भटवाड़ी की दो सहकारिता समितियों की 30 महिलाओं ने पंचमेवा प्रसाद तैयार किया। 

 पंचमेवा में स्थानीय चुली, अखरोट, गंगा तुलसी, भुनी चौलाई, सूखा सेव, पंचमेवा आदि की पैकिंग की जा रही हैं। इसका मूल्य 25 रुपये रखा गया है। इसको बेचने के लिए गंगोत्री मंदिर समिति से भी बात की गई है।

इसके साथ रीप परियोजना की ओर से मुख्य यात्रा मार्गों पर 20 स्थानों का चयन किया गया, जिसमें कैनोपी लगाकर स्थानीय उत्पाद और पंचमेवा प्रसाद का विपणन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किया जा रहा है।