• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राष्ट्र सेविका समिति प्रबोध वर्ग का पथ संचलन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 राष्ट्र सेविका समिति वायव्य क्षेत्र प्रबोध वर्ग का पथ संचलन गुरुवार को जयपुर आगरा रोड के अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रवाल पीजी कॉलेज से निकला. देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित संचलन में 260 सेविकाओं ने भाग लिया. अग्रवाल कॉलेज, घाटगेट, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए पथ संचलन अग्रवाल कॉलेज पहुंचा. मार्ग में समाज के अलग-अलग समूहों ने पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया.

अग्रवाल कॉलेज में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख वसुधा सुमन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि युवतियों पर समाज की दोहरी जिम्मेदारी है. उसे दोनों जिम्मेदारियों को कर्तव्य और निष्ठा से पालन करना होगा. इसी में उनका गौरव है. युवतियों और किशोरियों को मातृत्व के गुणों का विकास करते हुए राष्ट्र निर्माण में भी जुटना है. ईश्वर द्वारा प्रदान किए गुणों को विकसित करते हुए अपने व्यक्त्वि का विकास ही सच्चे अर्थों में महिला सशक्तिकरण है. इस अवसर पर क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला शर्मा, वर्गाधिकारी नर्मदा इंदौरिया, प्रांत कार्यवाहिका संगीता जांगिड़ उपस्थित रही.

राष्ट्र सेविका समिति का जयपुर प्रांत का 15 दिवसीय वर्ग जवाहर नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. इसमें शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सुबह से शाम तक अनेक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.