विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित पहली सोशल मीडिया कॉन्क्लेव में अलग-अलग वक्ताओं ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके माध्यम से भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के बारे में अपने विचार रखे।सोशल मीडिया कॉन्क्लेव में कॉर्पोरेट जगत, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार, व्लॉगर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शामिल हुए। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष संगीत रागी ने कहा कि देश के पास अकूत ज्ञान का भंडार है। जरूरत है इस तरह के विषय पर कंटेंट तैयार करने की और नई पीढ़ी के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से ले जाने की। वहीं कॉर्पोरेट जगत का प्रतिनिधित्व कर रहे जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात का उद्धरण करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ संदेश को रखना सोशल मीडिया में सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है।
मुख्य समाचार
विश्व संवाद केंद्र के सोशल मीडिया कॉन्क्लेव में भारत की गौरवशाली संस्कृति को नई पीढ़ी तक ले जाने का लिया संकल्प
-
Share: