• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 270 पर पुलिस का एक्शन,नशा कर रहे लोगों पर लगाया जुर्माना

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड सरकार ने विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के मंदिर परिसर से 50 मीटर की दूरी तक रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के प्रतिबंध के बाद भी कुछ भक्त रील बना रहे थे, रील बनाने वाले भक्तों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई कर 75250 रुपये वसूल किए. इसके साथ ही मंदिर के पैदल यात्रा रूट पर यात्रा के दौरान नशा करने वालों पर कार्रवाई करते 15200 रुपये का जुर्माना वसूल किया. वहीं पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इसी तरह पुलिस की ओर से नशे व तंबाकू का सेवन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. धाम सहित पैदल मार्ग पर नशे व तंबाकू का सेवन करने वाले 120 लोगों का चालान किया गया है, जिसमें 15200 का जुर्माना वसूला गया. पुलिस की ओर से धाम सहित पैदल यात्रा पड़ाव व पैदल यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

पैदल यात्रा पड़ावों व पैदल यात्रा मार्ग पर अवैध तरीके से शराब बेचने वाले 31 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 38 आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने अभी तक पांच लाख से अधिक की शराब भी जब्त की है. पुलिस अधीक्षक डॉ. बिशाखा भदाणे ने कहा कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत रील बनाने, नशे व तंबाकू का सेवन करने वालों के साथ ही पुलिस की ओर से शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है