प्रयागराज महाकुम्भ – विहिप की त्रि-दिवसीय प्रन्यासी मंडल बैठक 7 फरवरी से
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में प्रेस वार्ता में कहा कि हिन्दू समाज अनेक वर्षों से सामाजिक कुप्रथाओं से जूझ रहा है। छुआछूत की मुक्ति के लिए और सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए हमने अनेक अभियान हाथ में लिए हैं। हिन्दू परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ करना, पर्यावरण की रक्षा करना तथा हिन्दू समाज को स्व का आत्मबोध कराना, आज के समय में महती आवश्यक है।
बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से देश भर के 47 प्रांतों के साथ भारत के बाहर से भी अनेक देशों के गणमान्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, सह संगठन महामंत्री, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के साथ संगठन के सभी आयामों के अखिल भारतीय प्रमुख तथा क्षेत्रों व प्रांतों के मंत्री व संगठन मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।