इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है और इस बीच छोटे छोटे बच्चों और वृद्धों की ह्त्या से लेकर महिलाओं के साथ बलात्कार तक की निर्मम घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस जंग के बीच इजरायल के मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है. वाराणसी में इसको लेकर अब प्रार्थनाओं को लेकर प्रार्थनाएं शुरू हो गईं हैं.
वाराणसी में अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में विशेष पूजा से आतंकवाद के अंत की कामना की गई. इसके साथ ही मां गंगा से ये भी प्रार्थना की गई कि इस युद्ध में इजरायल को शक्ति प्रदान करे. इस दौरान अर्चकों ने हाथ में भारत और इजरायल के राष्ट्रीय झंडे के पोस्टर लेकर विधिवत पूजा पाठ भी किया. उसके बाद विशेष आरती का आयोजन हुआ.इसी के साथ इस युद्ध में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शान्ति के लिए भी यहां गंगा आरती से पहले शांति पाठ किया गया और मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से उनके मुक्ति की कामना की गई.