असम के स्कूलों में प्री-प्राइमरी और प्राथमिक शिक्षा अब मातृभाषा में दी जाएगी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनता भवन (असम सचिवालय) में कैबिनेट की बैठक में इस सबंध में निर्णय लिया गया। कैबिनेट की बैठक के फैसले को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू और मंत्री पीयूष हजारिका ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिमंडल ने प्री-प्राथमिक और प्राथमिक शिक्षा अब से मातृभाषा में देने का निर्णय लिया गया है। इससे संथाली समुदाय के लोग संथाली भाषा और अलसिकी लिपि में शिक्षा ले सकते हैं। इसके साथ ही माइक्रोफाइनेंस के मामले में जिन लोगों पर 25 हजार रुपये का
मुख्य समाचार
असम में अब मातृभाषा में दी जाएगी प्राथमिक शिक्षा
-
Share: