उत्तर प्रदेश के बागपत में कुरेशियान मोहल्ले के रहने वाले
गौ तस्कर हाजी सल्लू मियां को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता
एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और डीएम ने उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाए जाने की
संस्तुति भी दी हुई है। सीओ विजय चौधरी के मुताबिक डीएम और एसएसपी के आदेश पर हाजी
सल्लू मियां के घर की संपत्ति को कुर्क कर सील लगा दी गई है और नोटिस चस्पा कर
दिया गया है। उन्होंने बताया गैंगस्टर हाजी सल्लू पर गौ वंशों की हत्या करने, उनके मांस की तस्करी करने
जैसे आरोप हैं और उसकी पुलिस को कई महीनों से तलाश है। पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी
है परंतु वो हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया हुआ है। जानकारी
के अनुसार उसके 65 लाख रुपए से
ज्यादा की भवन संपत्ति को कुर्क किया गया है। हाजी सल्लू के और साथी भी फरार हैं, जिनके खिलाफ भी कुर्की की
कार्रवाई की जाएगी। सल्लू मियां पर जानलेवा हमला करने बलवा करने जैसे आरोप भी लगे
हुए हैं।
मुख्य समाचार
गौ तस्कर हाजी सल्लू मियां की संपत्ति कुर्क
-
Share: