• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

गौ तस्करों से मुठभेड़ में आरोपी रियाजु, शहनवाज और रुस्तम गिरफ्तार, बड़े गिरोह का खुलासा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

यूपी के जौनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग में कांस्टेबल आशीष यादव बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हुए हैं। जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया। यह कार्रवाई खुटहन और सरायख्वाजा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने की है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गभिरन पोटरिया रोड पर सलहदीपुर के सरहद रोड पर कुछ लोग एक गौवंश को बांधकर वध करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्र में पहुंची और सारे इलाके को घेर लिया है। खुद को घिरा पाकर गौ तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली सिपाही आशीष यादव के दाहिने बाह के ऊपरी भाग में जा लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे एक गोली गौ तस्कर जौनपुर के हरिकापुरा पिलकिछा निवासी रुस्तम के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर गया।

इस दौरान भाग रहे दो अन्य गौ तस्करों को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम लमहन निवासी रियाजु और अढ़नपुर निवासी शहनवाज है। घायल सिपाही और अभियुक्त रुस्तम को इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्तों का बहुत बड़ा गैंग है, जो गौ तस्करी में संलिप्त है। इस गैंग का मास्टर माइंड आजमगढ़ निवासी मन्नान है गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई करते हुए इस गैंग में संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश के लिए टीमें रवाना की गई हैं......