अयोध्या में मंगलवार को संत श्रीरामजन्मभूमि समवेत रामकोट की परिक्रमा करने पहुंचे। परिक्रमा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि अगले दिन यानी 22 मार्च से 9 दिवसीय रामनवमी महोत्सव का आरंभ हो जाएगा।स्वामी स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि रामजन्मभूमि पर आतंकी हमले के बाद से रामजन्मभूमि समवेत रामकोट की परिक्रमा करते चले आ रहे हैं। हर साल नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर करते हैं। उन्होंने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के सहयोग से पूरा हो रहा है। मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या ही नहीं देश के हर संत- महंत खुश हैं। इस प्रसन्नता के बीच हम सभी इस बार रामकोट की परिक्रमा कर रहे हैं।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म परंपरा के अनुरूप ही मनाया जाएगा। उसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है। भारतीय नव वर्ष और श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में 22 मार्च से 30 मार्च तक खेलकूद प्रतियोगिता, श्री राम कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।22 मार्च को 21 किलोमीटर साइकिल दौड़ प्रतियोगिता के साथ हाफ मैराथन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागियों को 5 बजकर 30 मि सुबह लता मंगेशकर चौराहे पर एकत्रित होना है। यह दौड सुबह प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होगी।