मातृशक्ति में आत्मगौरव बढ़ाने के लिए आयोजित होगा "सप्त शक्ति संगम”
हमारा विद्यालय “विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान” द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश के श्रेष्ठतम विद्यालयों में से एक है। विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान है जो संस्कारवान शिक्षा के माध्यम से समाज में संस्कार और अनेक समाज जागरण के कार्य करता है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा पूरे भारत में चल रहे 22,000 विद्यालयों ने 30,000 सप्त “शक्ति संगम” (मातृशक्ति सम्मलेन) का आयोजन करने का महा अभियान लिया है । विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ समाज व राष्ट्र जागरण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है, वर्तमान वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के 100 पूरे कर रहा है। इसी उपलक्ष्य में समाज की माता बहिनों के लिए विद्यालय में दिनांक 22 नवंबर 2025 शनिवार को "सप्त शक्ति संगम" का आयोजन होना है। जिसका समय प्रातः 10:30 से 01:00 तक रहेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कुटुम्ब व्यवस्था एवं पर्यावरण के प्रति मातृशक्ति में भारतीय दृष्टि विकसित करना, भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका, बच्चों के समग्र संस्कारवान विकास में माता-बहिनों की भूमिका को जागृत करना तथा मातृशक्ति में आत्मगौरव को बढ़ाना है।
इस "सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम में विद्यालय परिवार वीर बलिदानी श्री जितेंद्र शिशोदिया के परिवार को भी सम्मानित करेगा। वीर बलिदानी श्री जितेंद्र शिशोदिया पुत्र श्री चरण सिंह शिशोदिया निवासी, ग्राम सोलाना, जिला हापुड़ ने जनवरी 2014 से नवंबर 2017 तक 21, राजपूताना राइफल्स, भारतीय थल सेना में अपनी सेवाएं दी और दिनांक 21.11.2017 को पंचगांव कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए । इस सप्त शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा सभी माता बहिनों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से अवगत कराने के लिए दिनांक 21-11-2025 यानि कि आज एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें सभी माता- बहिनों से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। इस पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय बालिका शिक्षा संयोजिका सुश्री रेखा चूड़ा समा जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व प्रष्ठभूमि से अवगत कराया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में गाजियाबाद महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी उपस्थित रहेंगी। आज के पत्रकार वार्ता में श्री शिव कुमार शर्मा जी विद्या भारती क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख, श्रीमती सुदीप्ता जी, श्रीमती मीनू जी, डॉ. सिम्मी जी, श्रीमती राजबाला जी, श्रीमती वन्दना शर्मा जी भी उपस्थित रहीं ।



