• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने तूलिका से रंग लगाकर चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ किया

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

जींद, हरियाणा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी तीन दिन के प्रवास पर शुक्रवार को जींद पहुंचे. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने रामायण के सात खंडों पर आधारित श्रीराम मंडपम में दीप प्रज्ज्वलित कर व बाल खंड में राम तिलक पर तूलिका से रंग लगाकर चित्रकला कार्यशाला की विधिवत शुरुआत की. तत्पश्चात चित्रकला कार्यशाला का अवलोकन किया. क्षेत्र संघचालक सीताराम व्यास, प्रांत संघचालक पवन जिंदल भी उनके साथ उपस्थित थे. सरसंघचालक जी 14 जनवरी तक जींद में आयोजित हरियाणा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे और संघ कार्य की समीक्षा करेंगे.

चित्रकला कार्यशाला के अवलोकन के पश्चात सरसंघचालक जी ने प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया. गोपाल स्कूल में आयोजित चित्रकला कार्यशाला में प्रदेशभर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकारों ने अपनी तूलिका से संपूर्ण रामायण को कैनवास पर रंग डाला. चित्रकला कार्यशाला का आयोजन हरियाणा कला परिषद एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है.