• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पीलीभीत के सत्यदीप ने माउंट मकालू पर लहराया तिरंगा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले की पूरनपुर तहसील में रहने वाले एक युवक ने कंचनजंगा व माउंट मकालू पर फतेह हासिल की है. उधरयुवक का परिवार सकुशल फतेह के बाद काफी खुश हैं. बताते चलें कि कंचनजंगा भारत की सबसे ऊंची वहीं माउंट मकालू विश्व की 5वीं सबसे ऊंची चोटी है. पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में रहने वाले राधाकृष्ण गुप्ता के बेटे सत्यदीप गुप्ता ने विश्व की दुर्लभ चोटी पर फतेह हासिल कर पीलीभीत जिले के नाम एक नई उपलब्धि शुमार कर दी है.

सत्यदीप ने माउंट मकालू से पहले भारत की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा (8586 मीटर) पर चढ़ाई मई 2022 को पूरी की थी. वहीं इससे पहले लद्दाख के माउंट नन (7135 मीटर) व तंजानिया के माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) पर चढ़ाई कीलेकिन शिखर तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया था.